जब कभी भोजन की नली में पेट का एसिड और आधा पचा भोजन बार बार आता है, इसे एसिड रिफ्लेक्स (GERD/Acid Reflux)कहते हैं| एसिड रिफ्लक्स (GERD/Acid Reflux) एक आम तौर पर पाई जाने वाली समस्या है, यह बीमारी बहुत ही हलके में ली जाती है|
मुख्य लक्षण (Main Cause)
1. बार बार खांसी आना
2. छाती में जलन होना
3. मुंह में खट्टा पानी आना
4. कभी कभी निमोनिया होना
5. बार बार गला ख़राब होना
6. गले में / भोजन नली में भारीपन का होना
7. ज्यादा होने पर भोजन निगलने में कठिनाई होना
मरीज़ जिन्हें ज्यादा Acid reflex होने की सम्भावना|
1. लम्बे समय से दर्द निवारक गोली लेना
2. बाहर का तैलीय व मिर्ची वाला ज्यादा भोजन करना
3. ज्यादा मात्रा में कोल्ड ड्रिंक, चाय, और कॉफी पीना|
4. ज्यादा धूम्रपान व शराब का सेवन करना
5. मोटापा या शुगर की बीमारी होना
6. ज्यादा चिल्लाना और टेंशन लेना
7. देर रात में भोजन करना और भोजन उपरांत सो जाना
8. अनियमित दिनचर्या का होना
Investigation (जांच)
इस बीमारी को बहुत ही साधरण माइक्रोस्कोप जांच के द्वारा पता लगा लिया जाता है
Treatment (उपचार)
1. दिनचार्य नियमित करना, समय पर सोना और समय पर भोजन करना(Lifestyle modification)
2. अत्याधिक चाय, कॉफी, शराब, धूम्रपान व बाहर का भोजन नहीं करना
3. नियमित व्यायाम करना
4. वजन कम करना
एसिड कम करने की दवाई : डॉक्टर के परामर्श के बाद
एसिड रिफ्लेक्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इंदौर के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट से सलाह लें।
Consult a gastroenterologist in Indore for more infomation related to acid reflex.
Get Expert Opinion Via WhatsApp