Gastroesophageal reflux disease (GERD), Acid Reflux Symptoms, Treatment, & Causes
GERD/ Acid Reflux :
मुंह में खट्टा पानी आना / छाती में या भोजन की नली में जलन होना / पेट के ऊपरी भाग में जलन का होना |
जब कभी भोजन की नली में एसिड और अध पचा भोजन बार बार आता है, तो उसे एसिड रिफ्लेक्स (GERD/ Acid Reflux) कहते हैं| एसिड रिफ्लक्स (GERD/Acid Reflux) एक आम तौर पर पाई जाने वाली समस्या है और यह बीमारी बहुत ही हलके में ली जाती है|
Gastroesophageal reflux disease (GERD), Acid Reflux Symptoms, Treatment, & Causes
मुख्य लक्षण (Main Cause)
- छाती में जलन होना
- मुंह में खट्टा पानी आना
- बार बार गला ख़राब होना
- गले में / भोजन नली में भारीपन का होना
- ज्यादा होने पर भोजन निगलने में कठिनाई होना
- बार बार खांसी आना
मरीज़, जिन्हें ज्यादा Acid reflex होने की सम्भावना|
1. लम्बे समय से दर्द निवारक गोली लेना
2. बाहर का तैलीय व मिर्ची वाला ज्यादा भोजन करना
3. ज्यादा मात्रा में कोल्ड ड्रिंक, चाय, और कॉफी पीना|
4. ज्यादा धूम्रपान व शराब का सेवन करना
5. मोटापा या शुगर की बीमारी होना
6. ज्यादा चिल्लाना और टेंशन लेना
7. देर रात में भोजन करना और भोजन उपरांत सो जाना
8. अनियमित दिनचर्या का होना
Investigation (जांच)
इस बीमारी को बहुत ही साधारण एन्डोस्कोपी जांच के द्वारा पता लगाया जाता है|
Treatment (उपचार)
- Lifestyle modification : दिनचर्या नियमित करना, समय पर सोना और समय पर भोजन करना
- चाय, कॉफी, शराब व धूम्रपान नहीं करना
- अत्याधिक बाहर का भोजन नहीं करना
- नियमित व्यायाम करना
- वजन कम करना
Acid reflex कम करने की दवाई : डॉक्टर के परामर्श के बाद